छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

जांजगीर-चांपा। जिले में शादी कर रहे युवक की जमकर पिटाई की गई। दरअसल युवक अपनी पहली बीवी को मायके में छोड़कर मंदिर में दूसरी लड़की के साथ शादी कर रहा था। इसकी भनक जब पहली बीवी को लगी तो वह आगबबूला हो गई और अपने परिजनको के साथ मंदिर पहुंचकर दूल्हे की लात घूसों से पिटाई कर दी। पूरा मामला शिवरीनारायण स्थित बड़े मठ मंदिर का है।

जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार निवासी सोम प्रकाश नारायण जायसवाल की मंदिर में शादी हो रही थी। इसी बीच एक औरत कुछ लोगों को लेकर मौके पर पहुंची और हंगामा करने लगी। महिला ने दूल्हा बने सोम प्रकाश का कॉलर पकड़ लिया। विवाद बढ़ा और फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मंदिर परिसर में मारपीट और हंगामा होते देख सब सकते में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हंगामे को काबू करते हुए दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहा पूरा मामला खुला।

दरअसल दूल्हे से मारपीट करने वाली महिला बिर्रा क्षेत्र की दामिनी जायसवाल है। उसकी शादी 7 मई 2017 को सोम प्रकाश से सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। आरोप है कि एक सप्ताह के बाद ही ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए और बाइक को लेकर दामिनी को परेशान करना शुरू कर दिया। महीने भर बाद ही उससे मारपीट करने लगे।

इस बीच 15 जुलाई 2017 को दामिनी की ITI की परीक्षा थी। इसके लिए दामिनी को ससुर लेख राम जायसवाल उसके मायके छोड़ने आए, लेकिन जाते-जाते उन्होंने हिदायत भी दी कि जब तक 2 लाख रुपए और बाइक का इंतजाम न हो जाए, वह ससुराल न आए। दामिनी की परीक्षा खत्म हो गई। वह ससुराल जाने का इंतजार करने लगी। लेकिन 3 अप्रैल को सोम प्रकाश नारायण जायसवाल शिवरीनारायण के बड़े मठ मंदिर में कर्नोद निवासी नंदनी जायसवाल से विवाह करने पहुंच गया। जब इसकी भनक पहली बीवी को लगी तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगी। हंगामे के बाद पत्नी ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES