धमतरी। जिले में शराबी युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया था। इसके बाद आरोपी पति ने डंडे से पीट – पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का राज खुला। मामला सिहावा थाना इलाके ग्राम पाइकभाठा का है। पुलिस ने आरोपी पति और बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकरी के अनुसार, 9 अप्रैल की रात मृतिका कुमारी बाई आडील अपने पति रामकुमार आडील को शराब पीने से मना किया। पत्नी के शराब पीने से मना करने पर वह गुस्से में आकर डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी ने इस मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के पीछे पेड़ पर लटका दिया। पुलिस को मामले की जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टाम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति और बुआ के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें