छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

राजनांदगांव। जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गई है। मृतक का परिवार शादी सामारोह से वापस लौट रहा था। इसी बीच ये हादसा हुआ है। हादसे में कार में आग लग गई। आग लगने से व्यापारी, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ है।जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी अटेंड के बाद लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब 2 बजे उनकी गाड़ी पुलिया में टकराकर पलट गई। गाडी पलटने से गाड़ी में आग लग गई। इसमें व्यापारी, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है।कार में अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पांचों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि पुलिया से तेज रफ्तार कार टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES