छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
दुर्ग। जिले में पदस्थ एक नगर सैनिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को शव के पास से 2 पन्नो का सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि नगर सैनिक मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग डिपरापारा निवासी नगर सैनिक तुलाराम धुर्वे (52) ने शुक्रवार सुबह 8.45 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने जब उसे फंदे पर झूलता देखा तो नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस को िस्मी जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया है कि लाश के पास से 2 पन्नो का सुसाइड नोट मिला है।
उसमें लिखा गया है कि बोरसी गांव के यादव ने पुलिस विभाग के आला अधिकारी अपनी जान पहचान होने का हवाला दिया था। उसने कहा कि वह पुलिस विभाग में उनकी नौकरी लगवा सकता है। तुलाराम उसके बहकावे में आ गया और अपने पहचान वालों से 10 लाख रुपए दिलवा दिए। नौकरी न लगने पर वह लोग उससे रुपए दिलवाने का दबाव बना रहे थे। रुपए लेने वाला यादव तुलाराम को रुपए न देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली।
एक टिप्पणी भेजें