छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुची। सजीव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया है। फिलहाल अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मार्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।

सुबह सिरगिट्टी के बचेरापरा के पेड़ में युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। यह खबर आग की तरह पुरे गांव में फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान राजा गोंड़ पिता मेवा के नाम से हुई। इस बीच स्वजन भी पहुच गए। इसके बाद मृतक के स्वजनों ने पुलिस की डायल 112 को फोन कर सूचना दी। पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुची। पंचनामा कार्रवाई कर शव को फंदा से उतारा गया है। पूछताछ में स्वजनों ने बताया कि गुरुवार की रात राजा घर मे था। खाना खाकर टहलने के नाम से बाहर गया था। इसके बाद लौटकर वापस नहीं आया।उसको क्या परेशानी थी। इसके बारे में भी किसी को कुछ नहीं बताया था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES