//संवाददाता सतीश कुमार रजक//
आपका न्यायालय आपके द्वार राजस्व संबधी प्रकरण ग्राम में ही निराकृत होंगे
एसडीएम बिजावर ने जनसभा का किया आयोजन-
बिजावर/आपका न्यायालय आपके द्वार के तहत तहसील बिजावर में राजस्व निराकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्व संबंधित प्रकरण ग्राम में ही निराकृत हो सकेंगे। एसडीएम बिजावर श्री राहुल सिलाड़िया द्वारा तहसील बिजावर के राजस्व मंडल देवरा के ग्राम पलकौहा, ढोढन, खरियानी, मैनारी में पूर्व सूचना पर क्रमशः ग्राम पलकौन्हा, मैनारी में जन सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें केन-बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित ग्रामवासियों की समस्त समस्याओं को सुना गया एवं तदानुसार समस्याओं का निवारण लगातार शिविरों के आयोजन के माध्यम से किया जाएगा। ग्रामवासियों के शेष बचे फौती नामान्तरण, बटवारे , रिकॉर्ड सुधार का कार्य सतत आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। यह आयोजन "आपका न्यायालय आपके ग्राम" की तर्ज पर होगा। जिसमें बिना तहसील कार्यालय जाए ग्रामवासियों के राजस्व संबधी प्रकरण ग्राम में ही निराकृत होंगे। ग्राम वासियों के आधार कार्ड , बैंक खाता, खसरा में उल्लेखित नामों में एकरूपता लाने हेतु आधार कार्ड सुधार , समग्र आईडी एवं मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित कार्य के लिए भी उन्हें ग्राम में सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य किए जाने हेतु अधीनस्थ अमले को निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें