छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

अकलतरा। इलाज के लिए रायपुर गए कांग्रेस नेता सतीश दीवान एवं आशा दीवान के सूने घर में अज्ञात चोरों नेधावा बोलकर 3 लाख रूपए से ज्यादा के सोने के आभूषण व नगद पार कर दिया। पुलिस द्वारा डाग स्क्वायड की सहायता से चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अकलतरा के कांग्रेस नेता सतीश दीवान के पीठ में दर्द होने के चलते इलाज के लिए वे अपनी पत्नी आशा दीवान के साथ 14 अप्रैल को रायपुर गए थे। मंगलवार दोपहर 3:30 बजे वे वापस आए तो देखा कि उनके बेडरूम का दरवाजा टूटा है।

अंदर रखी आलमारियों का दरवाजा भी टूटा हुआ है। देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके अलमारी का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगद, 5-5 ग्राम की दो सोने की अंगूठी, 20 ग्राम के सोने का एक चैन एवं 6 ग्राम का कान का टॉप्स, एक चांदी का सिक्का एवं लेडीज हैंड बैग में रखा 26 सौ नगद सहित तीन लाख से ज्यादा का नगद एवं सामान पार कर दिया।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लखेश केवट डाग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं घटनास्थल का मुआयना किया। थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि मकान में विगत 5 दिनों से कोई नहीं था इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि घटना किस दिन घटित हुई है। डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों को शीघ्र पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इलाज के लिए रखी थी राशि
सतीश दीवान ने बताया कि कुछ दिनों से उन्हें पीठ में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी। इलाज के लिए उन्होंने केसीसी से लोन निकलवाया था। कुछ रकम को साथ लेकर वे रायपुर गए थे एवं डेढ़ लाख रुपए को आलमारी में छोड़ दिए थे। जिसे चोरों ने पार कर दिया।
लगातार हो रही चोरी
नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नगर वासियों में भय का माहौल है। विगत 2 वर्षो के अंदर नगर में जैन मंदिर में चोरी की घटना एवं शास्त्री चौक में महिला से लूटपाट की घटना सहित कई बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिस में अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। नगर वासियों के द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES