//तहसील ब्यूरो मनीष लोधी रविंद्र //
मडदेवरा में भी निकाली गई हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य रैली
मडदेवरा-
आज मडदेवरा में भी निकाली गई हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य रैली आप को बता दे कि बकस्वाहा ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मडदेवरा में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य रैली निकाली गई जो हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो माॅ भोलेश्वरी मंदिर होती हुई हर जगह मोहल्ले पर पहुची ओर बता दे कि हनुमान जयंती पर भव्य रामधुन का भी कार्यक्रम किया गया
वही बता दे कि रैली भव्य धूम धाम से निकली गई जिस मे लोगो बडी धूम धाम से नाचे गाते हुई ओर बता दे कि रैली मे पं.राजेन्द्र लुहरया , मनीष लोधी कैलाश लोधी,कोमल सिंह लोधी भजन विश्वकर्मा आशीष मिश्रा हल्कू लोधी संदीप पटैरिया ,अनमोल पटैरिया ,भजन विश्वकर्मा, राहुल पटैरिया ,रबिन्द आठिया, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें