छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। राजधानी में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद मंत्रालय में पीएचई विभाग के क्लर्क ने नवा रायपुर स्थित अपार्टमेंट की छत से कूदकर जान दे दी। नवा रायपुर की राखी थाने की पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक ओमप्रकाश रायपुर के मंत्रालय में पीएचई विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर काम कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, मृतक ओमप्रकश की शादी चार साल पहले हुई थी। वह सेक्टर 27 में बने फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार की रात को भी पति-पत्नी घंटेभर से भी ज्यादा देर से लड़ रहे थे। जिसके बाद उसने 4 मंजिला इमारत की छत से नीचे कूदकर जान दे दी।

घटना के बाद पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी का बयान दर्ज किया है। पत्नी ने बताया की ओमप्रकाश ने कहा कि मैं छत से कूदकर जान दे दूंगा। गुस्से में ओमप्रकाश की पत्नी ने भी कह दिया जाओ जाकर कूद जाओ। भागते हुए ओमप्रकाश छत की ओर गया और सीधे छलांग लगा दी। उसके पीछे पत्नी भी गई, तब तक ओमप्रकाश नीचे कूद चुका था। जब तक लोग नी

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES