छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थाना, चौकी क्षेत्र अन्तर्गत "पुलिस जन चौपाल" लगाया जा रहा है । कल दिनांक 17.04.2022 को खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम बानीपाथर, ग्राम पंडरीपानी में, चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम महापल्ली एवं लोइंग, चौकी जोबी ग्राम नंदगांव, केडार पुलिस द्वारा ग्राम देवगांव,पुजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम छर्राटांगर, बरमकेला पुलिस द्वारा ग्राम आमोदी में जन चौपाल के जरिये लोगों से रूबरू होकर उनकी लिखित एवं मौखिक श‍िकायतों पर आवश्यक कार्यवाही किया गया एवं रहवासियों को अपराधों की जानकारी दी गई।

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम छर्राटांगर में आयोजित जन चौपाल में उप पुलिस अधीक्षक श्री राकेश भोई (बालक विरूध अपराध अनुसंधान इकाई) द्वारा ग्रामीणों को जमीन संबंधी मामलों में बेवजह झगड़ा विवाद न करने की समझाइश दिये । उनके द्वारा ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देकर अवैध शराब, जुआ सट्टा की सूचनाओं पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई करना बताये। चौपाल में टीआई कृष्णकांत सिंह एवं थाना स्टाफ भी मौजूद थे।
आज दिनांक 18.04.2022 को चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा ग्राम मदनपुर में "पुलिस जन चौपाल" लगाया गया । चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर क्राईम के केस बताकर उन्हें ऑनलाइन ठगी से बचने व सतर्क रहने के उपाए बताये । चौकी प्रभारी द्वारा बढते सड़क दुर्घटनाओं से बचने लोगों को तेज गति से वाहन चलाने से बचने एवं दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने कहा गया । चौकी प्रभारी द्वारा महिला एवं बच्चों पर घटित अपराधों पर पुलिस की कठोर कार्रवाई की जानकारी दिए तथा महिलाओं को प्राप्त होनी वाली विधिक सहायता के बारे में बताया गया।
टीआई बरमकेला एल.पी. पटेल द्वारा ग्राम लुधिया में जन चौपाल में उपस्थित लोगों को एटीएम कार्ड के नाम पर ठगी, फेक काल, महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण जानकारी देकर ग्रामवासियों को जुआ, शराब, गांजा कीअवैध बिक्री पर रोक लगाने पुलिस को सूचनाएं देने अपील किया गया । इसी प्रकार थाना क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए पुलिस जन चौपालों में पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES