छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी के साथ- साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने केसरिया की एक झलक साझा की है।
शेयर किए गए इस लव पोस्टर में रणबीर और आलिया एक- दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही निर्देशक ने पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म में रणबीर और आलिया के किरदारों के नाम भी लिखे। फिल्म में रणबीर शिवा और आलिया ईशा के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म की बात करें तो ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 5 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES