छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

मुंबई। साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण के 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेने का जश्न मुंबई में बुधवार की शाम जोश खरोश के साथ मनाया गया। इस जलसे के मेजबान फिल्म निर्माता जयंती लाल गडा सभी मेहमानों का खुद स्वागत करते दिखे।

फिल्म ‘आरआरआर’ के इस जश्न में जब निर्देशक एस एस राजामौली फिल्म के दोनों सितारों राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ मंच पर पहुंचे तो लोगों ने जबर्दस्त तालियों के साथ उनका स्वागत किया। राम चरण की अयप्पा साधना अब भी जारी है और वह कार्यक्रम में नंगे पैर ही पहुंचे। चिर परिचित काले वस्त्रों और भगवा गमछे के साथ उन्होंने उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी तरफ लगातार बनाए रखा। जूनियर एनटीआर अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ लोगों से मिलते रहे। वही एस एस राजामौली की गरिमामयी उपस्थिति ने इस जलसे में चार चांद लगा दिए।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES