छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नाबालिग छात्रा के छेड़खानी की। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस पर परिजनों ने थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला एससीएसटी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने अपने स्कूल में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा को ऑफिस में सफाई के बहाने बुलाकर छेड़खानी की। घटना के बाद डरी सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती बताई। परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि चेन्द्रा थाने में भी कुछ माह पहले एक प्रचार्य ने स्कूल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी, लेकिन पुलिस ने उस शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES