छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कोरबा। श्यांग थाना के चौकापात में पहाड़ी कोरबा भिगुराम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इसके बाद भी लोगों ने 2 दिन तक शव को घर पर रखा. मामले सार्वजनिक होने पर शव को कोरबा लाकर पोस्ट मार्टम कराया गया.

5 बच्चों के पिता भिगुराम की हालत तब बिगड़ गई, जब वह महुआ बीनने जंगल गया था. घर आने के बाद उसकी मौत हो गई. जानकारी होने पर भी परिजनों ने शव को घर पर रखा. उनकी लापरवाही के कारण शव विकृत हो गया. दुर्गम आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पोस्ट मार्टम की कार्रवाई की गई.
पहाड़ी कोरवा विशेष संरक्षित जनजाति में शामिल हैं. कई कारणों से इन में जागरूकता की कमी अभी भी बनी हुई है. इस मामले में मृत व्यक्ति का शव अपने घर में संबंधित लोगों ने क्यों रखा, यह समझ से परे है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे की जांच कर रही है.
इधर बीजापुर थाने इलाके में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या कर दी. साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है. सहायक आरक्षक गोपाल कडती की धारधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. मिरतुर थाना क्षेत्र का मामला है.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES