रायगढ़, 24 अप्रैल। शहर की बेटी अम्बिका सोनी का टीवी सीरियल बाल शिव सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे एंड टीवी चैनल में प्रसारित होगा। 25 अप्रैल से इसके पहले संस्करण का श्रीगणेश होगा। इस धार्मिक धारावाहिक में अम्बिका, दारूका के दमदार किरदार में दर्शकों को दिखाई देंगी।
गौरतलब हो कि शहर के सुरेंद्र सोनी और श्रीमती बबीता सोनी की सुपुत्री अम्बिका ने छोटे पर्दे से अभिनय की शुरुआत की। बॉलीवुड में भी अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाने वालीं अम्बिका टॉलीवुड यानी साऊथ मूवीज में भी नामचीन शख्सों के साथ काम कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें