छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायगढ़, 24 अप्रैल। शहर की बेटी अम्बिका सोनी का टीवी सीरियल बाल शिव सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे एंड टीवी चैनल में प्रसारित होगा। 25 अप्रैल से इसके पहले संस्करण का श्रीगणेश होगा। इस धार्मिक धारावाहिक में अम्बिका, दारूका के दमदार किरदार में दर्शकों को दिखाई देंगी।

गौरतलब हो कि शहर के सुरेंद्र सोनी और श्रीमती बबीता सोनी की सुपुत्री अम्बिका ने छोटे पर्दे से अभिनय की शुरुआत की। बॉलीवुड में भी अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाने वालीं अम्बिका टॉलीवुड यानी साऊथ मूवीज में भी नामचीन शख्सों के साथ काम कर रही हैं।
एक साधारण परिवार की अम्बिका अपने हौसले और काम के प्रति जुनून के चलते छोटे पर्दे से बड़े रुपहले पर्दे तक कामयाबी की नई उड़ान भर रही हैं। रायगढ़ के लोगों को उम्मीद है कि सोमवार से एंड टीवी में आने वाले धारावाहिक बाल शिव में भी अम्बिका दर्शकों का दिल जीतेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES