छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर अपने एक विज्ञापन की वजह से छाए हुए हैं. अक्षय कुमार पहली बार तंबाकू ब्रांड विमल के एड में शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. तीनों सुपरस्टार्स को एक फ्रेम में दिखाता ये एड वायरल तो हुआ ही, इसे ट्रोलिंग भी खूब मिली. तीनों स्टार्स में सबसे ज्यादा विवाद अक्षय कुमार पर हुआ.
तंबाकू ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए अक्षय कुमार को जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. मामले को तूल पकड़ता देख अक्षय कुमार ने माफी भी मांग ली है. लेकिन फिर भी हालात अक्षय कुमार के फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं. अब अक्षय कुमार की हो रही आलोचना पर अजय देवगन ने रिएक्ट किया है. एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि किसी चीज को एंडोर्स करना पर्सनल चॉइस है. हर कोई इतना मैच्योर है कि वो अपने लिए फैसले ले सकता है.
अजय बोले- कुछ प्रोडक्ट्स हैं जो हानिकारक हैं और कुछ ऐसे हैं जो नुकसानदेह नहीं हैं. मैं बिना नाम लिए इसे कहूंगा क्योंकि मैं इन्हें प्रमोट नहीं करना चाहता हूं. मैं इलायची का कर रहा हूं. मुझे महसूस होता है कि विज्ञापन से ज्यादा, अगर कोई चीज गलत है तो उन्हें नहीं बिकना चाहिए.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने मानो विमल इलायची का एड कर खुद को बड़ी मुसीबत में डाल दिया हो. अक्षय कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा शेयर किया. जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो अपने फैंस से माफी मांगी. एक्टर ने तंबाकू ब्रांड से खुद को अलग करने का फैसला बताया. अक्षय कुमार ने कहा कि वो एड के लिए मिली फीस को दान करेंगे. एक्टर ने फैंस से वादा किया कि वो आगे से काफी सोच विचार के साथ विकल्पों को चुनेंगे.
एक टिप्पणी भेजें