*थाना भगवां पुलिस द्वारा अबैध शराब एवं अबैध देशी कट्टा रखने बाले अपराधियों पर की कार्यवाही*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अबैध शराब एवं अबैध हथियारों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में श्रीमान एस0डी0ओ0पी0 महोदय बडामलहरा राजाराम साहू के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार उप थाना प्रभारी घुवारा ने अबैध शराब एवं अबैध देशी कट्टा रखने बाले अपराधियों पर कार्यवाही कर भेजा जेल।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 19/04/22 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रियाज पिता अनबर खान उम्र 19 साल निवासी घुवारा के कब्जे से एक लोडिंग वाहन आपे से 8 पेटी देशी मसाला शराब कुल मात्रा 72 लीटर कुल कीमत 40000 रुपये कुल जप्त शुदा मशरुका की कीमत 240000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट् के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिर0 किया गया ।
एवं एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी कल्लू पिता बालकिशन लोधी उम्र 30 साल निवासी सेंधपा के कब्जे से एक 315 बोर का अबैध देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कुल कीमती 3100 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर गिर0 किया गया ।
उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
*पुलिस टीम में सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उपनिरी0 धर्मेन्द्र कुमार (इंचार्ज थाना प्रभारी थाना भगवां) उप0निरी0 सेवकराम डागौर* , *प्रआर0 1234 गोपाल सिंह ,प्रआर0 210 आवेश सिंह, आर0 1074 अविनाश रिछारिया, आर0 899 राजेश, आर0 815 राकेश, आर0 1446 विजय, आर0 1072 विनोद* *आर0 ,1073 ब्रजेन्द्र, आर0 398 अक्षय,आर0 52 सुरेश, आर0 538 ब्रषभान, आर0 957 भागचंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही*
एक टिप्पणी भेजें