छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
कोण्डागांव। जिले में शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अब शराब की दुकानें सुबह 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुली रहेगी। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिले के समस्त मदिरा दुकानों को प्रातः 10.00 से रात्रि 10.00 बजे तक संचालित होने वाले समय में परिवर्तन करते हुए दोनों ही समयों को एक घण्टे पूर्व करते हुए सभी मदिरा दुकानों को प्रातः 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। यह आदेश जिले में संचालित समस्त देशी, विदेशी दुकानों पर तत्काल प्रभाव से प्रभावशील कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें