//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

नगरीय क्षेत्र में खुला नल छोड़ने वाले लोगो पर नगर पालिका करेगी कार्रवाई
खुला नल पाए जाने पर की गई कार्रवाई, 20 लोगों के काटे कनेक्शन



न्यूज़ छतरपुर
नगरपालिका के द्वारा गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या से निजात पाने लोगो के घरो में पानी पहुंचाने की व्यवस्था पर लगातार जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर के लोग जिनके नल कनेक्सन हो चुके है, उनके घरो में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच रहा है। लेकिन कुछ लोग पानी भरने के बाद नलो को खुला छोड़ देते है, जिससे हजारो लीटर पानी नालियों से बह जाता है। 

कलेक्टर एवं प्रशासक संदीप जीआर के निर्देशन में शनिवार को छुट्टी के दिन सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने दोपहर के समय टौरिया मोहल्ला, लड़याना मुहल्ला एवं पुराना इलाहाबाद बैंक के पीछे भ्रमण करते खुले नल पाए जाने पर उनके कनेक्सन कटवाए गए। सीएमओ ने अमृत जल परियोजना एवं उनकी टीम के साथ बाईक एवं पैदल वार्डो में घूमकर लोगो को खुले नल न छोड़ने की समझाईश दी गई। साथ ही अमृत जल परियोजना के ठेकेदार को खुले नल पाए जाने पर 20 लोगो के कनेक्सन काटने के निर्देश देते हुए उनके अगले 2 साल तक नगर पालिका से कनेक्सन न देने के लिए निर्देशित किया गया।

//सरकारी कार्य में बाधा डालने पर लोगो पर होगी एफआईआर//

सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि, खुले नल पाए जाने पर नगर पालिका के द्वारा लोगो के कनेक्सन काटे जाएंगे। इस दौरान अगर किसी व्यवक्ति के द्वारा कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की बहस या कनेक्सन काटने के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES