छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जांजगीर-चांपा। बाराद्वार के नेहरू चौक स्थित एक किराना दुकान के तीसरे मंजिल में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि दुकान की तीसरी मंजिल में गौदाम है. जहां सारा माल जलकर खाक हो चुका है. आग बुझाने मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

बाराद्वार नेहरू चौक में स्थित एक 3 मंजिला मकान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मकान के तीसरे माले में से आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठने लगा. मकान बाराद्वार के व्यापारी अनिल अग्रवाल का है. जिसमें नीचे में व्यापारी किराना का व्यवसाय करता है. वहीं दूसरे माले में व्यापारी का परिवार रहता है और तीसरे माले पर व्यापारी ने गोदाम बनाया हुआ है. आज सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच किराना दुकान के तीसरे मंजिल से धुंआ उठने लगा व्यापारी जब आग बुझाने तीसरे माले पर पहुंचा तो आग बेकाबू हो चुकी थी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES