//बुंदेली दर्शन न्यूज़ तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//


शाहगढ़ के अमरमऊ ग्रामवासियों ने नेशनल हाईवे पर किया  चक्काजाम

शाहगढ,,,
, दो दिन से लापता नाबालिग युवक का शव कुआ में मिलने से आक्रोशित हुये परिजन , हाईवे पर जाम लगाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग 
शाहगढ़ के अमरमऊ ग्राम से एक नाबालिग युवक  रविवार की सुबह घर से लापता हुआ जिसकी तलाश परिजन एवं शाहगढ़ पुलिस दो दिन तक लगातार करती रही लेकिन लापता 14 वर्षीय तेजराम अहिरवार का कुछ पता नही चला आज सुबह जब कुछ महिलाएं अमरमऊ ग्राम में स्थित खुमान साहू के खेत की तरफ गई तब खेत के कुआ में देखा पानी मे एक लड़के का शव पड़ा था जिसकी सूचना परिजनों को दी एवं पुलिस को दी गई 
, लापता युवक का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को कुएं से बाहर नही निकालने एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मांग से जांच कराने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया , नेशनल हाईवे पर लगे जाम की स्थिति को देखते हुए शाहगढ़ थाना प्रभारी उमेश यादव एवं तहसीलदार एल.पी अहिरवार ने तत्काल उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया एवं ग्रामवासियों को समझाने का प्रयास किया
 , मौके पर एस डी एम , एस डी ओ पी बण्डा एवं फोरेंसिक जांच टीम सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस बड़ी संख्या में पहुच गई लेकिन परिजन सहित ग्रामीण युवक के शव को कुये से बाहर नही निकालने पर अड़े हुए है एवं नेशनल हाईवे पर अभी भी जाम लगा हुआ है ।.. 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES