छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिलासपुर/सीपत। शराब के नशे में युवक एनटीपीसी ट्रेन के चपेट में आ गया। इससे उसके पैर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस की डायल 112 की टीम ने घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम घायल युवक का इलाज कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। घायल व स्वजनों का अभी बयान दर्ज नहीं हो पाया हैं। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

बुधवार की रात 11.30 बजे एनटीपीसी प्रबंधन ने सीपत थाने के डायल 112 वाहन को सूचना दी कि लुतरा रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है। उसकी हालत गंभीर है। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने तत्काल घटना स्थल पहुंची। वहां एक युवक खून से लथपथ पटरी पर बेहोशी की हालत में मिला। वह शराब पीया हुआ था। पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया। युवक का नाम सुरेंद्र आरमो पिता सुकला सिंह 26 वर्ष के आसपास बताया जा रहा है। युवक की हालत गंभीर होने के कारण घटना के संबंध में पूछताछ नहीं हो पाई है। इस कार्य में आरक्षक रमेश राठौर और चालक मुकेश लस्कर का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES