छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

धमतरी। गांजा तस्करी करते हुए दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने 18 किलो गांजा व उपयोग में लाए एक बाइक को जब्त की है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जगतरा में टोल प्लाजा के समीप उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी चारामा की ओर से बिना नंबर एक बाइक पर बैग में सामग्री रखकर दो युवक जा रहे थे। पुलिस को शंका हुई। दोनों को रोका। पूछताछ में गोलमोल जवाब देने लगा, तो पुरूर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी शिशिर पांडे युवकों को घेराबंद कर उसके पास रखे एक नीले रंग के बैग की जांच की।
अनूपपुर मध्यप्रदेश का निवासी
बैग के अंदर कुल चार पैकेट गांजा मिला, जो 18 किलो का था। पुलिस ने तत्काल गांजा को जब्त किया और आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत तीन लाख 60 हजार रुपये है। आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम लवकेश तिवारी उम्र 31 वर्ष अनूपपुर मध्यप्रदेश और दूसरा रामलाल जैसवाल उम्र 29 वर्ष अनूपपुर मध्यप्रदेश का निवासी बताया।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया
गांजा को उमरकोट ओडिशा से खरीदकर बिक्री करने के लिए मध्यप्रदेश ले जाने की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी उपनिरिक्षक शिशिर पांडे, आरक्षक लिखन साहू, छोटू सोनकर, गणेश यादव, विवेक सिन्हा, डोमेन्द्र रावटे का योगदान रहा। गुरूर पुलिस अब तक छह बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। 66 लाख रुपये तक का गांजा जब्त कर कार्रवाई की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES