*श्री रामनवमी के पावन शुभ अवसर पर  शीतल जल निःशुल्क प्याऊ का हुआ शुभारंभ 


बक्सवाहा ब्लॉक के भारतीय किसान संघ द्वारा बक्सवाहा के बस स्टैंड सागर रोड पर निःशुल्क जल पियाऊ का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दे की सौजन्य से भरी गर्मी मे जहां शहर का तापमान 35° डिग्री सेल्सियस से अधिक हो वहां आमजन राहगीरों के सूखे कंठों को तपती दोपहर मे गरमी के सीजन मे प्यासे को पानी देने बाला काम करेगी शीतल जल प्याऊ,
इस अवसर पर किसान संघ अमित शाह "पप्पू" रमेश पटेल (पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष )
भारतीय किसान संघ (ब्लाक अध्यक्ष ) विवेक जैन एवं महामंत्री भगवान सिंह ठाकुर (भूरे राजा ) उपाध्यक्ष आकाश यादव परसोत्तम साहू "कलू" राजकुमार नामदेव कमला पटेल हल्के पाल मुकेश सेन दिनेश सेन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES