छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर दिनांक 1अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं इकाई 2 के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रशीदा परवेज के निर्देशानुसार एवं साथ ही रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार सर,प्रो.रोज लिली बड़ा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत शा.पी.जी कॉलेज के कैंपस व आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गईl साथ ही स्वच्छता को लेकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया एवं स्वयं सेवकों द्वारा प्लास्टिक संग्रहण किया गया व सही निपटारा की गई। स्वंय सेवको ने सामूहिक रुप से छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य हम सभी के जीवन का बहुमूल्य हिस्सा हैै और इसे हम सबको अपनाना चाहिए l हमे समाज में जागरुकता लाकर अपने एवं आस-पास के वातावरण को साफ-सूथरा एवं स्वस्थ बनाना होगा l

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयं सेवक गौतम गुप्ता, स्वयं सेवक जयप्रकाश सिंह,आयुष,विशाल, आनंद,विकास,राकेश,अभिषेक,कमलेश,संतलाल,संगीता शांडिल्य,श्रुती,सुमन्ती, जयावती,लिलावती, सविता, अनु, जानवी,सरस्वती व अन्य सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES