छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर। लाखों रूपये की ठगी करने वाले चिटफण्ड कंपनी के 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुभावनी स्कीम का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हुए कंपनी में लाखों रूपये निवेश कराये थे।

यह है पूरा मामला:

प्रार्थी कुलेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य पीड़ितों ने 2017 में थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि तिल्दा स्थित एक मकान में एन.आई.सी.एल. नामक चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय था। जिसके कई मैनेजरों एवं डायरेक्टरों द्वारा पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर कंपनी में लाखों रूपये निवेश कराकर फरार हो गये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरणों में संलिप्त आरोपी अभिषेक सिंह चैहान, हरिश शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, निरंजन सक्सेना, आशीष चैहान एवं लखन सोनी, जो सी.बी.आई. भुवनेश्वर (उड़ीसा) के प्रकरण में स्पेशल जेल भुवनेश्वर (उड़ीसा) में निरूद्ध है। जिस पर थाना नेवरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त आरोपियों को भुवनेश्वर (उड़ीसा) जेल से प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर रायपुर लाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई। आरोपियों के विरूद्ध देश भर के कई राज्यों के जिलों में भी ठगी के अनेकों अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

01. अभिषेक सिंह चैहान पिता आनंद सिंह चैहान उम्र साल निवासी आवास कालोनी काला पीपल मण्डी थाना काला पीपल जिला साजापुर (म.प्र.)।

02. हरिश शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 35 साल निवासी मकान नंबर 96 आवास कालोनी काला पीपल मण्डी थाना काला पीपल जिला साजापुर (म.प्र.)।

03. प्रबल प्रताप सिंह पिता बदन सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी सात माई की गोठ माधोगंज लस्कर थाना माधोगंज जिला ग्वालियर (म.प्र.)।

04. निरंजन सक्सेना पिता अशोक सक्सेना उम्र 45 साल निवासी गोमटी कालोनी नेहरू नगर थाना नेहरू नगर जिला भोपाल (म.प्र.)। हाल पता- आधुनिक गृह निर्माण सोसायटी सूरज नगर भोपाल थाना रातीबड़ जिला भोपाल (म.प्र.)।

05. आशीष चैहान पिता आनंद सिंह चैहान उम्र 38 साल निवासी आवास कालोनी काला पीपल मण्डी थाना काला पीपल जिला साजापुर (म.प्र.)। हाल पता – प्रताप कालोनी थाना बोरखेड़ा जिला कोटा राजस्थान।

06. लखन सोनी पिता जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 37 साल निवासी मकान नंबर 59 कर्मचारी कालोनी काला पीपल मण्डी थाना काला पीपल जिला साजापुर (म.प्र.)।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES