बक्सवाहा/नगर के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद द्वारा सागर रोड मेन बस स्टैंड पर दुकानों का निर्माण करने का निर्णय लिया गया था जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा मेन बस स्टैंड पर 40 गरीब परिवार की गुमटी जबरदस्ती हटाकर वहां नवीन 33 दुकानें बनाने का दावा किया गया था और इन्हीं दुकानों को गुमटी धारकों के लिए देने का वादा किया गया था लेकिन इन दुकानों का निर्माण 6 वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है इस कार्य को करने में नगर परिषद बक्सवाहा की कोई रुचि नहीं दिख रही है नगर परिषद द्वारा दुकानों के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिलने की बात कही जा रही थी इस बात को भी वर्षों बीत गए लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर रोड मेन बस स्टैंड में नगर परिषद द्वारा इन दुकानों का निर्माण किया जाना था इसको लेकर प्रारंभिक रूप से दुकानों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया था लेकिन राजस्व विभाग द्वारा रोक लगाने के बाद जिस जमीन पर 33 नवीन दुकानें बनाई जा रही थी वह जमीन भू राजस्व की थी पूर्व में नगर परिषद द्वारा दुकानों के निर्माण को लेकर बिना अनुमति के नगर परिषद ने नवीन कार्य चालू किया था जिसके बाद जुलाई 2018 में कलेक्टर के आदेश पर नजूल अधिकारी ने नगर परिषद बक्सवाहा को नोटिस जारी किया नोटिस जारी होने के बाद नगर परिषद ने अगस्त 2018 में चालान क्रमांक 122345073/1 के द्वारा 2 लाख 56 हजार838 रुपए की राशि भू राजस्व को दी ताकि वर्षों से अधूरी पड़ी दुकानों का निर्माण हो सके जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर नगर परिषद द्वारा नवीन कार्य प्रारंभ किया गया ठेकेदार द्वारा 7 जनवरी 2016 को 33 नवीन दुकान बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ छोड़ दिया गया नगर परिषद बक्सवाहा में ठेकेदार लखन लाल पटेल गोरीहार को नोटिस जारी करते हुए कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा ठेकेदार द्वारा नवीन दुकानों का कार्य पुनः चालू करा कर बंद कर दिया गया नगर परिषद द्वारा अंतिम नोटिस 2021 में ठेकेदार को जारी किया गया उसके तत्पश्चात ठेकेदार द्वारा कार्य को पूर्ण नहीं किया गया जिससे नगर परिषद को आर्थिक क्षति हुई है ठेकेदार की एसडी राशि, अमानत राशि एवं परफारमेंस गारंटी की राशि राजसाज की जाए एवं पुनः कार्य में होने वाली अतिरिक्त व्यय की वसूली ठेकेदार द्वारा कार्य के देयक से कटौती की जाएगी एवं ठेकेदार निकाय को एसडीएम बिजावर द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया।
इनका कहना
हमारी उम्र 62 साल हो चुकी है नगर परिषद द्वारा हमारी गुमटियो को जबरदस्ती तरीके से उठाकर तालाब में फेंक दिया था जो आज दिनांक तक मुझे पता नहीं कि मेरी गुमटी कहां है मेरी स्थिति काफी खराब हो चुकी है जिस कारण से मैं और मेरे परिवार की आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं मैं अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण नहीं कर पा रहा हूं अगर नगर परिषद हमारी दुकान वहां से नहीं हटाते तो आज हमारी आर्थिक स्थिति खराब नहीं होती
गुमटी धारक- जागेश्वर प्रसाद कुदरया
महेंद्र नापित हमारी गुमटी को नगर परिषद द्वारा जबरदस्ती हटाया गया था जिस कारण से आज हम बेरोजगार हैं और हम अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे और नगर परिषद द्वारा वादा किया गया था कि यह नवीन दुकान गुमटी धारक को ही दी जाएंगी लेकिन आज दिनांक तक हम लोगों को गुमटी नहीं मिली।
नवीन 33 दुकानों का निर्माण कार्य पुराने ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं कराया जा रहा था जिसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है नए निर्माण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व प्रशासक महोदय के निर्देशन प्राप्त होते ही नए टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी
प्रभु दयाल पाठक सीएमओ नगर परिषद बक्सवाहा
इनका कहना है
ठेकेदार द्वारा तय समय मे कार्य नहीं किया जा रहा था तो उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है जल्द ही दुकानों के पुनः निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी
राहुल सिलाडिया एसडीएम बिजावर
एक टिप्पणी भेजें