छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। ऑनलाइन लोन एप के माध्यम से देश भर में करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ितो के द्वारा लोन की रकम अदा करने के बाद भी आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से जबरन वसूली की जाती थी। आरोपियों ने इसके लिए बकायदा दिल्ली के द्वारका में काॅल सेंटर खोल रखें है। उत्तराखंड निवासी कुंदन सिंह और हिमाचल निवासी राहुल बड़वाल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया निवासी भाठागांव टिकरापारा रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा अलग – अलग आनलाइन लोन एप के माध्यम से 55 हजार रूपये लोन लिया गया था। प्रार्थिया ने एप के माध्यम से ही लोन की रकम अदा कर दी। इसके बाद भी अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को भी प्रतिदिन नए – नए मोबाईल नंबरों से फोन, मैसेज एवं ब्लैक मेल कर पैसों की मांग की जा रहीं थी। जिस पर प्रार्थिया द्वारा अलग – अलग किश्तों में कुल 3 लाख 93 हजार 998 रूपये आरोपियों को दिया गया। 55 हजार के लोन में करीब 4 लाख रूपए जमा करने के बाद भी अज्ञात आरोपियों द्वारा फोन कर पैसों की मांग की जा रहीं थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चैधरी, प्रभारी ए.सी.सी.यू. एवं थाना प्रभारी टिकरापारा रायपुर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम को मोबाईल नंबरों के धारकों की उपस्थिति दिल्ली के द्वारका में होना पाया गया। जिस पर 10 सदस्यीय विशेष टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना किया गया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपियों द्वारा द्वारका क्षेत्र स्थित ककरोला हाऊसिंग काम्पलेक्स में एक काॅल सेंटर का संचालन कर देश भर में लोन के नाम पर अलग – अलग व्यक्तियों को अपने झांसे में लेकर पैसों की ठगी की जाती है। काॅल सेंटर में रेड कार्यवाही दौरान काॅल सेंटर में 2 व्यक्ति कुछ अन्य व्यक्तियों को ठगी करने का प्रशिक्षण दे रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा कुंदन सिंह एवं राहुल बड़वाल से कड़ाई से पूछताछ करने दोनों के द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा देश भर में आनलाइन लोन एप के माध्यम से अनेक लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करोड़ो रूपये की ठगी करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित 9 कम्प्यूटर माॅनिटर, 6 नग की-बोर्ड, 9 नग कम्प्यूटर सी.पी.यू., 2 नग मुख्य सर्वर सी.पी.यू., 1 नग सी.सी.टी.व्ही. कैमरे का डी.व्ही.आर.,1 नग इंटरनेट बाॅक्स तथा 2 नग सिम बाॅक्स और 08 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES