अम्बिकापुर/ फिल्म लायरा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ” इश्क मा रिस्क हे” गुरुवार को रायपुर इन होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, फिल्म के निर्माता लक्ष्मीप्रकाश जायसवाल और निर्देशक अलेख चौधरी ने कहा कि “इश्क मा रिस्क है ” एक रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा मसाला फिल्म है और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग दो साल पहले पूरी हो गई थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।
रायपुर शहर में फिल्म प्रभात टॉकीज, पीवीआर सिटी सेंटर और कलर्स मॉल में रिल होगी। प्रदेश धमतरी, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग , बालोद , जांजगीर चाम्पा , भाटापारा , बिलासपुर सेंटरों में रिलीज होगी फिल्म में अभिनेता मन कुरैशी और अनिकृति चौहान मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म में बॉलीवुड छालीवुड के दबंग प्रख्यात अभिनेता संजय बत्रा की भूमिका पूरी फिल्म में अलग किरदार में दिखाई देंगेl साथ में क्रांति दीक्षित नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे। उपासना वैष्णव , रंजनीश झाझी , हेमलाल कौशल , निशांत उपाध्याय , पुष्पांजलि शर्मा, उषा विश्वकर्मा , संगीता निषाद , हेमा शुक्ला और अन्य कलाकारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है ।रवींद्र सिंह टुटेजा, उमाशंकर गुप्ता और अशोक सिंह फिल्म के सह-निर्माता हैं । फिल्म के सह – निर्देशक सलीम अंसारी है । विजय सिंह गीतकार हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता मन कुरैशी , अनिकृति चौहान , रंजनीश झाझी , उपासना वैष्णव , क्रांति दीक्षित और अन्य मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें