छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

बिलाईगढ़ : संकुल केन्द्र बाँसुरकुली-सुतीउरकुली के प्राथमिक शिक्षकों का 2.0 अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आज 4 अप्रेल को शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में सम्प्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्वलीत व माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना संकुल समन्वय रमेश कुमार पैकरा के द्वारा सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात राजकीय गीत की प्रस्तुति हुई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीमती अर्चना दुबे ने संकुल के समस्त प्रशिक्षकों को अंगना म शिक्षा 2.0 के तहत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से शिक्षकों के अलावा स्कूल के बच्चे व उनकी माताएं व आंगन बाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही। जिनमें शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट के संस्था प्रमुख विनोद कुमार डड़सेना, सहायक शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद बघेल, संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू, रमेश कुमार पैकरा संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर अर्चना दुबे, सुकुलबाबू भास्कर, संतोष साहू, दीपक कुमार खटकर, समारु लाल कैवर्त, दीनानाथ साहू, सरिता कहार, सव्या भोई, रूखमणी साहू, जानकी साहू, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व चंदराम यादव, पालक सदस्य चिंता राम साहू, दिव्या साहू, प्रमिला साहू, अनिता यादव, रूखमणी साहू, रामशिला साहू, परमेश्वरी केंवट, स्कूल के बच्चे, प्रशिक्षण में शाला विकास व प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मींन यादव का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण में बच्चों को खेल -खेल के माध्यम से कैसे सीखाया जा सकता है। घर मे माताएं भी बच्चों को उनके स्तर के अनुरूप घर के कार्य के साथ ही साथ रंगों की पहचान, आकार, ऊपर नीचे , वस्तुओं में अंतर जैसे विभिन्न गतिविधियों के द्वारा सीखा सकते है। के बारे में प्रशिक्षण में विभिन्न जानकारियां दी गई। इस दरम्यान स्मार्ट माताओं को स्मार्ट माता का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के अलावा संकुल से आये शिक्षकगण व पालक सदस्यों ने शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट के स्वछता, सुनियोजित व्यवस्था, स्कूल की रख-रखाव, शौचालय की साफ सफाई के लिए स्कूल के संस्था प्रमुख विनोद डडसेना की प्रसंशा कर उन्हें बधाई दी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES