छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

मुंबई। फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी मूल भाषा कन्नड़ में धमाकेदार शुरूआत लेने वाली हैं। लेकिन, फिल्म ‘केजीएफ 2’ को लेकर हिंदी भाषी क्षेत्रों मे कुछ अलग ही माहौल बनता दिख रहा है। फिल्म ‘केजीएफ’ हिंदी को सिनेमाघरों में देखने वालों से ज्यादा तादाद इसे ओटीटी पर देखने वालों की रही है और इसकी कहानी को लेकर जो माहौल बना, उसका फायदा इसे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में मिलता दिख रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म ‘केजीएफ 2’ अगले हफ्ते 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ‘बीस्ट’ और फिल्म ‘जर्सी’ से है। फिल्म ‘केजीएफ 2’ के टिकटों की एडवांस बिक्री गुरुवार से शुरू हो चुकी है। फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग इसके हिंदी संस्करण को लेकर हो रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘आरआरआर’ ने एडवांस बुकिंग की जिस अवधि में सात करोड़ रुपये कमाए थे, उसी अवधि में फिल्म ‘केजीएफ 2’ करीब सात करोड़ 60 लाख रुपये कमाने में कामयाब रही है। फिल्म को रिलीज होने में अभी चार दिन बाकी हैं और माना जा रहा है कि उस दिन तक इसकी एडवांस टिकटें इसके करीब करीब तीन गुनी बिक जाएंगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES