छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायगढ़। सोशल मीडिया फ्रेंड की धमकी के कारण एक महिला को 25 हजार रूपए चुकान पड़े। युवक ने महिला के पति को व्हाटसअप चैट, फोटो भेजने की धमकी देकर पैसे वसूले। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली महिला एक सिरफिरे व्यक्ति की शिकायत लेकर आयी और बताई कि उसकी कारस्तानी से उसके दांपत्य जीवन में खटास आ गई है। पीड़ित महिला बताई कि उसकी शादी पिछले साल रायपुर के युवक से हुई है। शादी के बाद अपने ससुराल में अच्छे से रह रही थी। 17 अप्रैल 2020 को मोबाईल नम्बर 950211XXXX का धारक अनुराग भारती फेसबुक पर फ्रेंड रिक्यूस्ट भेजा था। चूंकि जब रायगढ़ में पढ़ रही थी, तब अनुराग भारती उसका सीनियर छात्र था, जिस कारण उसके रिक्यूस्ट एक्सेप्ट की फिर अनुराग फेसबुक मैसेंजर में मैसेज करने लगा। इसी दौरान व्हाट्सएप नम्बर मांगा जिसे व्हाट्सएप नम्बर दी। व्हाटसअप पर अनुराग बातचीत के साथ अश्लील मैसेज भेजने लगा और शादी करुँगा कहकर दबाव बनाने लगा। महिला उसे ऐसा करने पर मना की तो अनुराग और अश्लील मैसेज करने लगा और फोटो, चैट मैसेज पति को भेज दूंगा कहकर धमकाने और रूपयों की मांग करने लगा। तब महिला उसे 25,000 रूपये दी और पति को कुछ मत बताना बोली। पीड़िता बताई कि जब अपनी मां के इलाज के लिये रायगढ़ आई। तब अनुराग उसके पति के मोबाइल पर कॉल कर अनाप-शनाप कहकर दोनों के व्हाटसअप चैट, फोटो भेज दिया। इसके कारण पति-पत्नी के बीच रिस्तों में दूरियां आ गई है।
इस पर थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर तत्काल कोतवाली पुलिस की एक टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये बिलासपुर रवाना किया गया। आरोपी – अनुराग भारती को बिलासपुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
एक टिप्पणी भेजें