केवाईसी के लिये ग्राम के किसान मित्र, पंच, कोटवार से सहयोग ले सकते है साथ ही पंचायत, स्कूल,लैम्पस, राशन की दुकान, सार्वजनिक स्थलों में सूचना चस्पा करेंगे। चाहें तो जिला कलेक्टर पंचायत विभाग के ग्राम सचिव, राजस्व विभाग के पटवारी को eKYC के सहयोग के लिए निर्देशित कर सकते है जिसके लिए सूचना कृषि विभाग ने जारी कर दिया है।
चॉइस सेंटरों में दिख रही भीड़, वेबसाइट में हो रही दिक्कत
eKYC के लिए चॉइस सेंटरों में भीड़ देखने को मिल रही है। निर्देशित सूचना के बाद चॉइस सेंटरों में eKYC की होड़ लगी है।चॉइस सेंटरों में eKYC का कार्य करने में देरी हो रही क्योंकि eKYC भारत सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट के माध्यम से होना और वेबसाइट में आये दिन सर्वर की समस्या आ रही।सुबह से वेबसाइट खोली जा रही लेकिन चॉइस सेंटरों के लिंक खोलने पाए खुल नही रही। जब लिंक खुलती है तो आधार के तरफ से OTP नहीं आ पाती या फिर फिंगर मैच नही हो पाती जिससे चॉइस सेंटरों से साथ-साथ किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोग आधार सुधारवा रहें
eKYC के लोग अपना आधार सुधरवा रहे जिसमे लोगो का पैसा खर्च हो रहा है। किसान बंधुओं को जानकारी नही है कि आधार कार्ड में आपका मोबाइल नम्बर नही है फिर भी आपके उंगलियों के स्कैन से होते है। जिसके वजह से किसान बंधु अपना आधार कार्ड को सुधरवा रहे है। जिसमे आपका पैसा खर्च ज्यादा हो रहा और आपका आधार कार्ड पहले सही होगा जिसके बाद आपका eKYC का काम होगा जिसमे आपको 1 हफ्ते का समय लगेगा। आप अपना आधार कार्ड सुधरवाने के बदले सीधे eKYC करवाये।
एक टिप्पणी भेजें