छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जांजगीर-चांपा। जिले में देर रात एक युवती ने खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना सोमवार देर रात की है। युवती घरवालों के साथ बैठी बार कर रही थी इसी बीच अचानक वह अंदर गई और खुद को आग के हवाले के दिया। आग लाग्ने की जानकारी परिजन को लगते ही बचने के लिए घर का दरवाजा तोड़ अंदर गए, लेकिन तब तक युवती जल चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। हालांकि युवती ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलारी निवासी सोनिया सारथी (18) पुत्री शिव सारथी सोमवार देर शाम परिजनों के साथ घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान अचानक से सोनिया उठी और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते सोनिया ने केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन तब तकवह जल चुकी थी।

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES