छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

धमतरी। जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक धमतरी से अपने घर जा रहा था। इसी बीच तेज रफ़्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा कुरुद थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक युवक की पहचान भानु प्रताप साहू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक रविवार देर शाम धमतरी से वापस अपने घर जुनवानी जा रहा था। इसी बीच खम्हरिया के पास तेज रफ़्तार हाईवा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भानु काफी तेज से जमीन पर गिरा। उसकी शरीर से काफी खून बह चुका था। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकला। घटना का पता चलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने कुरूद- राजिम रोड में करीब आधे घंटे तक चक्काजाम कर रखा था। उनका कहना था कि इस रोड में हाईवा निकालने की इजाजत नहीं है। फिर भी हाईवा चालक बात नहीं मानते। इसके कारण अब युवक की मौत हो गई है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्ती बरतने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES