छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में इंजीनियर युवती ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव फंदे में लटका हुआ मिला है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी निवासी प्रियंका कौशिक पिता मालिकराम (24 साल) रूम किराए पर लेकर रहती थी। युवती पुराना बस स्टैंड के पास ही तिवारी आर्किटेक्ट के ऑफिस में बतौर इंजीनियर काम करती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह ऑफिस नहीं गई और ना ही ऑफिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के कॉल और मैसेज का जवाब दिया। तब उसके साथ काम करने वाला युवक शाम करीब 4.30 बजे उसका हाल जानने के लिए हॉस्टल पहुंचा। इसके बाद उसके आत्महत्या करने का मामला सामने आया।

बताया जा रहा है कि युवती जब काम में नहीं गई तो उसके साथ काम करने वाला युवक सृष्टि गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा। उसने हॉस्टल संचालिका से प्रियंका के संबंध में पूछताछ किया, तब हॉस्टल संचालिका ने उसके रूम में जाकर आवाज देने लगी। अंदर से आवाज नहीं आने पर उसने खिड़की का शटर हटाकर देखा, तब प्रियंका फंदे पर लटक रही थी। इसके बाद घटना की जानकारी परिजन व पुलिस को दी गई।

परिजन ने बताया कि प्रियंका के कान में हेडफोन लटक रहा था और उसका मोबाइल युवक के हाथ में था। इस पर परिजन ने उसकी मौत पर सवाल उठाने लगे। परिजन का आरोप यह भी था पुलिस को सूचना दिए बगैर ही रूम का दरवाजा खोल दिया गया था। परिजन को इस बात पर भी आपत्ति थी कि पुलिस को बुलाए बिना दरवाजा क्यों तोड़ दिया गया। परिजन को शक है कि प्रियंका फोन से किसी से बात करते-करते यह आत्मघाती कदम उठाई है। ऐसे में युवक के हाथ में मोबाइल होने पर उन्हें आशंका हुई। हालांकि, परिजन की मांग पर अब पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है।

पुलिस ने शव को मरच्यूरी भेज दिया। रविवार की सुबह उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES