छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

मुंबई। साउथ के सुपर स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे श्याम’ आखिरकार आज (11 मार्च 2022) को रिलीज हो गई है। लंबे समय से प्रभास के फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। प्रभास ने बाहुबली के बाद फिल्म ‘साहो’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप होने से प्रभास की फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा। इस बात का अंदाजा राधे श्याम की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। इसके कई शोज हाउसफुल हो चुके हैं और अब दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज होते ही बिग स्क्रीन्स पर धूम मचा दी है।

नॉर्थ में इतने का बिजनेस
प्रभास के लिए लोगों का पागलपन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अकेले नार्थ से ही पांच से छह करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग दर्ज करेगी। राधे श्याम को टक्कर देने के लिए पहले ही बिग स्क्रीन्स पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द बैटमैन’ जैसी फिल्में मौजूद हैं, जो पहले से ही अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। राधे श्याम के साथ ही आज विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी रिलीज हुई है।

साउथ में करेगी धांसू कमाई
राधे श्याम देश भर में कई भाषाओं में रिलीज की गई है और अगर हम बात करें इसके तेलुगु रिलीज की तो प्रभास तेलुगू सिनेमा का एक बहुत बड़ा नाम हैं। इस बात का फायदा उनकी फिल्म को जरूर मिलेगा। राधे श्याम ने अभी तक दुनियाभर में 200 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस कर लिया है।

प्रभास की लोकप्रियता ही है कि बिजनेस के मामले में राधे श्याम ने भी रिकॉर्ड बना डाला है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पहले ही हफ्ते में फिल्म से होने वाली कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच सकती है। फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 210 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है। ‘राधे श्याम’ में लीड रोल में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री और जगपती बाबू हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES