रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग एवँ पंचायत सचिव संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए । संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शासकीय कर्मचारियों एवँ अधिकारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने पर उनका सम्मान कर आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का टेंशन अब खत्म हो गया। 1998 के बाद पहली बार हमारे शासन काल में 15000 शिक्षकों की भर्ती हुई। कोरोना काल के दौरान पंचायत सचिव के माध्यमो से क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया। अनुकम्पा नियुक्ति पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रास्ता निकले तो काम किया जायेगा। अध्ययन करने के बाद रास्ता निकालेंगे। सचिव की शासकीयकरण की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अध्ययन करने के लिए मुख्य सचिव को कहेंगे, जल्द रास्ता निकालेंगे।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें