नरसिंहपुर से अमित वर्मा की रिपोर्ट
अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधरोपण महाअभियान*
वन अमले के साथ जनप्रतिनिधि और पत्रकारों ने रोपे पौधे
औषधि और फलदार पौधों का किया रोपड़
कुड़ी बन परिसर में रोपे गए 300 पौधे
बरमान- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सरकारी विभाग और वन समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए 1 मार्च से 5 मार्च तक अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण महा अभियान चलाया गया है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 4 मार्च 2022 को वनोपज के बरमान की कुड़ी में 300 पौधे रोपे गए। 300 पौधों को कुड़ी के निरीक्षण मार्ग के दोनों ओर 600 मीटर के क्षेत्रफल में छायादार,शोभादार,फलदार,औषधि एवं विलुप्त प्रजाति के पौधे को शामिल किया गया। अंकुर कार्यक्रम पौधारोपण महा अभियान में बरमान वन विभाग रोपण कुड़ी के अमले के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और पत्रकारों द्वारा पौधे रोपे गए।
एक टिप्पणी भेजें