डीआरएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खरसिया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने गुरुवार को खरसिया रेल्वे स्टेशन में स्वचलित सिढ़ियाँ (एस्केलेटर) व लिफ्ट की सुविधा तथा हमालपारा में पुनः टिकट काऊंटर चालू करवाने हेतु डीआरएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि खरसिया रेल्वे स्टेशन अब जंक्शन बन गया है, जो इस क्षेत्र का मुख्य रेल्वे स्टेशन है। जशपुर से सारंगढ़ तक के लगभग 500 गांव के यात्री खरसिया रेल्वे स्टेशन के माध्यम से यात्रा करेंगे। वहीं यहां वर्तमान में एक ही टिकट काऊंटर है, जो प्लेटफार्म नं.1 पर स्थित है और अधिकतर पैसेन्जर ट्रेन प्लेट फार्म नं 01 व 02 पर ही आती-जाती है। जबसे बिलासपुर से झारसुगड़ा तक एक और रेल पटरी बिछाया गया है, तब से खरसिया स्टेशन में यात्रियों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को सीढ़ियां पार कर स्टेशन के अंदर जाना पड़ता है। लंबी सीढ़ियां पार करने में वृद्धजनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई वृद्धजन यात्रा करने से ही वंचित हो जा रहे हैं।
वहीं रेल्वे स्टेशन का मुख्य द्वार खरसिया शहर की ओर है, जिसके कारण क्षेत्र के यात्रियों को फाटक पार कर शहर के भीतर से गुजर कर रेल्वे स्टेशन जाना पड़ता है। खरसिया क्षेत्र खनिज क्षेत्र होने के कारण ट्रेन का आना-जाना अत्यधिक होता है, जिससे कम से कम तीन ट्रेन पार होने के 2 मिनट बाद फाटक को खोला जाता है। जिसमें बहुत समय लग जाता है। कभी-कभी तो 35 मिनट से भी ज्यादा बंद रहता है। स्टेशन में ज्यादातर यात्रियों का आना जाना हमालपारा साईड से होता है। पूर्व में हमालरा साईड में टिकट काऊंटर संचालित था, परंतु वर्तमान में हमालपारा का टिकट काऊटर बंद कर दिया गया जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे पुनः संचालित किया जाना न्यायसंगत होगा।
यात्रियों की समस्याओं को देखते हुये टिकेश डनसेना, जयप्रकाश डनसेना, मनोज राठौर, नूतन पटेल, नरेश पटेल ने जल्द से जल्द खरसिया रेल्वे स्टेशन पर चलित सीढ़ियां (एस्केलेटर) व लिप्ट की सुविधा की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें