//बुंदेली दर्शन न्यूज़ तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//

आज आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरबाईज का मानदेय बढाने विधायक जी को बाबत ज्ञापन सोपा गया


मडदेवरा- आज आशा कार्यकर्तो और आशा सपरबाईज का मानदेय बढाने के लिए विधायक जी को सोपा ज्ञापन आप को बता दे कि बकस्वाहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मडदेवरा के आशा कार्यकर्तो एवं आशा सुपरबाईज ने आज विधायक जी को ज्ञापन सोपते हुये आपनी मांगो को मागा आप को बता दे कि आशा कार्यकार्तो की यही मांग की आशा कार्यकर्ता को 10000 और आशा सुपरबाईज को 15000 वेतन दिया जाये ओर आशा कार्यकर्यो नो ज्ञापन में कहा कि भोपाल होशागाबाद संभाग में आशा कार्यकार्ययो को स्मार्ट फोन क्रच करने हेतु 7000 रूपये राशि का भुगतान हो गया है
 जबकि हमारे सागर संभाग (छतरपुर) में किसी आशा कार्यकताओ को यह राशि नही मिली अत: सागर संभाग जिला छतरपुर की आशा कताओ को राशि दिलवाने की कृपा करे और वही बता दे कि जिसमें मुख्य रुप से रेखा खरे एवं सभी आशा कार्यकर्तोयो ने आपने ज्ञापन में 4बिन्दुओ को पूरा करवाने की कृपा करे ?



Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES