छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जशपुरएनजीओ की आड़ में चल रहे ठगी के एक बड़े रैकेट का राजफाश किया गया है। झारखंड के इस गिरोह द्वारा चार करोड़ की ठगी किए जाने का अनुमान जशपुर पुलिस लगा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसमें पता चला कि एनजीओ की आड़ में आरोपित अंतररराज्यीय ठग गिरोह चला रहे थे। छत्तीसगढ़ और झारखंड में कुल चार करोड़ रुपये की ठगी करने का पता चला। एसपी विजय ने बताया कि दो दिन पूर्व फरसाबहार के निवासी पटवारी ओसवाल्ड विभु खलखो ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि झारखंड निवासी आरोपित स्तानीलिस टोप्पो ने आधे कीमत में स्कार्पियो और होम लोन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपए लिया था। इसके बाद न तो गाड़ी मिली और न ही होम लोन। इस मामले की जांच के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने तीन टीम गठित की। जांच के दौरान जब पुलिस टीम मुख्य आरोपी स्तानीलिस टोप्पो तक पहुँची तो तो उसने बताया कि वचन के साथ चलो नाम से समाज सेवी संगठन चलाता है। और इसके माध्यम से लोगो को सस्ते में वाहन और होम लोन उपलब्ध कराता है। संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में सौ से अधिक लोगो से 4 करोड़ की ठगी का अपराध स्वीकार किया। मुख्य आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने दो सहयोगी कृष्णा उरांव और प्रदीप लकड़ा को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपित झारखंड के रहने वाले है। धारा 420 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES