संवाददाता नीरज चौबे
बक्सवाहा ब्लॉक जिला छतरपुर मध्य प्रदेश आज छतरपुर जिले
के ग्राम बाजना भीम कुंड में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मीटिंग ली गई जिसमें रेंज में कार्यशाला अग्नि सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई इसमें अध्यक्ष श्री आशुतोष अग्निहोत्री वन परिक्षेत्र अधिकारी भीमकुंड बाजना द्वारा यह मीटिंग दी गई एवं समस्त पोस्ट अधिकारी और फड़ तेंदूपत्ता के प्रबंधक अधिकारी भी मौजूद रहे
इस मीटिंग में आपस में चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि आगे जैसे महुआ आने वाले हैं तो हमें यह ध्यान देना है कि पेड़ों के नीचे कोई आग ना लगाए आदि बातें समझाई गई
एक टिप्पणी भेजें