छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

सारंगढ - विधानसभा के सत्र के दौरान आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सदन में भाग लेते हुए तारांकित प्रश्न के अंतर्गत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सवाल पूछा और कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कलमा बैराज डूबान  के अंतर्गत ग्राम कपिसदा ब सोनाडूला ,नवरंगपुर लालाध्रुवा सहित कलमा बैराज में अधिग्रहित हुई जमीनों का मुआवजा किसानों को किस कारण से आज तक प्राप्त नहीं हुआ है इस संदर्भ में राजस्व मंत्री ने सदन में जवाब प्रस्तुत किया और कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कलमा बैराज डूबान के अंतर्गत ग्राम कपिसदा ब एवं नवरंगपुर में निजी भूमि का अर्जन नहीं किया गया है ग्राम सोनाडुला  में 4 किसान ग्राम लाला धुर्वा में 6 किसान एवं अन्य ग्रामों में 36 किसानों का मुआवजा भू धारकों के उपस्थिति नहीं होने के कारण लंबित है।इस तरह आज विधानसभा सत्र के दौरान विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे किसानों के समस्या को लेकर सवाल पूछे और ध्यानाकर्षण कराए और अविलंब प्रकरण निपटाने की मांग की।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES