संवाददाता सतीश कुमार रजक
उत्थान सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुवा वनोपज जागरूकता कार्यक्रम
बकस्वाहा क्षेत्र के लोगों को वनोपज के प्रति जागरूक करने के लिए स्यांसेवी संस्था उत्थान सेवा संस्थान द्वारा वनोपज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुकी बकस्वाहा ब्लॉक का अधिकतर क्षेत्र वनों से घिरा हुआ है एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने जीवन यापन के लिए वनों पर निर्भर हैं। वर्तमान समय में वनों में महुवा, आचार एवं तेंदू पत्ता की फसलों का आना शुरू हो गया है। जागरूकता ना होने के कारण लोग इन फसलों को परिपक्व होने से पहले ही तोड़ कर या एकत्रित कर के बाजार में बेचने के लिए आ जाते हैं जिससे उन्हें इन फसलों के उचित दाम नहीं मिल पाते। पर्यावरण प्रेमी महेंद्र साथी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि महुवा,आचार को सही तरह से पक जाने के बाद ही ग्रामीण लोग इनका संग्रहण करें ऐसा करने से उनको फसल का अधिक दाम मिलेगा उन्होंने उत्तरप्रदेश के रामपुर ग्राम का उदाहरण देते हुए कहा की वहा से गुणवत्ता पूर्ण महुवा दावा बनाने के लिए इंग्लैंड भी भेजा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश प्रसाद विल्थरे ने बताया की कच्चा एवं दानेदार तेंदू पत्ता तोड़ना अपराध भी है और इसकी सही कीमत भी बाजार में नही मिलती। कार्यक्रम का मंचन कविताओं के माध्यम से लोगों को वनोपज के प्रति जागरूक करने का था जिसमे कवियों के रूप में वरिष्ठ कवि ब्रजभूषण दुबे, शिक्षक गिरधारी लाल जोशी, शिक्षक देवेंद्र विल्थरे, हास्य कवि अखिलेश जैन अनोखा,रामदास रशीला,इनायत मंसूरी,विनीत मिश्र,गोवर्धन आठ्या आदि लोगों ने कविता पाठ के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं वनोपज के प्रति जागरूक किया। आयोजक संस्था उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष इंजी. देवकी नंदन गंधर्व ने बताया कि भविष्य में भी लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करने के लिए इसे जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सहियोगी के रूप में वनोपज मंडी,वन विभाग,पुलिस विभाग,नगर परिषद आदि को धन्यवाद भी ज्ञापिल किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES