छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

22 मार्च से ग्राम चपले में होगा भागवत यज्ञ का भव्य आयोजन

खरसिया। भारतीय संस्कृति तथा धर्म के प्रचार प्रसार के लिए संत महात्माओं का योगदान अतुलनीय एवं अनुकरणीय होता है। मात्र 32 वर्ष की अल्पायु में विश्व प्रसिद्ध कथाकार आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी अपनी मधुर वाणी से श्रीकृष्ण के प्रेम का संदेश लेकर खरसिया अंचल की धरा को धन्य करने के लिए 21 मार्च को पधार रहे हैं।

भागवत्भूषण अनिरुद्धाचार्य जी का सत्संग प्रवचन एवं श्रीमद् भागवत कथा ग्राम चपले में 22 मार्च से प्रारंभ होगी। इस हेतु आयोजक मंडल द्वारा 10,000 श्रद्धालुओं के कथा श्रवण हेतु भव्य एवं विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पूरे अंचल में जगह-जगह होर्डिंग एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर टीएसएस प्रबंधक गेंद लाल श्रीवास, अशोक दीपक ट्रेडर्स, गौतम डनसेना एवं शोभा नायक सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। महाराज जी का आगमन 21 तारीख को खरसिया में होगा। जहां उनका भव्य स्वागत एवं सत्कार होगा तथा ग्राम चपले में मंगल कलश यात्रा पूरे धूमधाम से निकाली जाएगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण साधना चैनल पर भी किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES