छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

खरसिया। दुखों में शामिल होकर परिवार का अंग बन जाने की परंपरा खरसिया के जननेता नंदकुमार पटेल ने प्रारंभ की थी। वहीं उनके सुपुत्र मंत्री उमेश पटेल सहित युवा कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा इस परंपरा का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय होगा कि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा द्वारा दिवंगत परिवार को धाढ़स बंधाने की इस परंपरा के साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। गुरुवार को सुनील शर्मा अपने साथियों के साथ कैलाश अग्रवाल के घर पहुंचे। उन्होंने संगीता अग्रवाल के निधन पर गहन दुख व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सन्टी सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोवर्धन ठाकुर, छेदी लाल शर्मा, अरुण अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, प्रेम मुंसी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

बाबा श्याम की भक्त संगीता अग्रवाल धर्मकर्म पूजा पाठ में अग्रणी रहा करती थी। इनको मुखाग्नि रजत अग्रवाल ने दी। इनके निधन से नगर में शोक की लहर है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES