छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कलेक्टर श्री सिंह ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक

-----------------------------------------------------
रायगढ़, 16 मार्च2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के बेहतर संचालन के लिए नियमित औचक निरीक्षण किया जाए। इसके साथ ही पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों मुख्यालय में रहे तथा अपने शिफ्ट में नियमित उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी केन्द्रों में मांग अनुरूप कार्य एवं उपकरण उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसका नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के विभिन्न विकासखंडों के पीएचसी एवं सीएचसी सेंटरों में संचालित योजना एवं निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पीएचसी एवं सीएचसी में विभिन्न मदों से किए जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यो की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न मदों से किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यो को तेजी से पूर्ण किया जाए। जिसमें ब्लड बैंक, हमर लैब, ऑपरेशन थियेटर जैसे कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचसी में लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या एवं कमी की स्थिति की भी जानकारी ली। जिस पर सीएमएचओ डॉ.एस.एन केशरी ने बताया कि 44 एएनएम को प्रमोट करने के पश्चात कुछ स्थानों में एएनएम कमी के अलावा एमपीडब्लू के पद रिक्त है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने शासन से मांग करने की बात कही।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने गर्भवती महिलाओं के जांच के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं एनिमिक महिलाओं को सुपोषण अभियान के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर सुपोषण अभियान शामिल करने तथा उनके लिए आवश्यक दवाईयों को उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। जिससे एनीमिक होने से महिलाओं को बचाया जा सके, क्योंकि इसका सीधा असर होने वाले बच्चों पर पड़ता है।
22 डेडीकेटेड वाहनों से संचालित हाट-बाजार क्लीनिक पहुंचा रहा लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं
---------------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। जिस पर सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि 4 एमएमयू एवं 15 नए बोलेरो के साथ वर्तमान में 18 बोलेरो के माध्यम से हाट-बाजार क्लीनिक संचालित किया जाएगा। उन्होने कहा कि हाट बाजार में किए जा रहे विभिन्न जांच एवं लाभान्वितों की संख्या की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हाट-बाजार क्लीनिक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। मलेरिया, एडस, टीबी, रक्तअल्पता, शुगर, रक्तचाप एवं शिशुओं का टीकाकरण जैसे जांच कार्य में वृद्धि की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए।
दो दर्जन से अधिक मरीजों को मिली बाईक एम्बुलेंस की मदद
----------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री सिंह ने 108 एवं 102 गाडिय़ों के समुचित संचालन की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि नियमित संचालन किया जा रहा है एवं अत्यावश्यक स्थानों में लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होने बाइक एम्बुलेंस संचालन के संबंध में जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया कि बाईक एम्बुलेंस का बेहतर संचालन किया जा रहा है। एक माह में दो दर्जन से अधिक लोगों ने बाईक एम्बुलेंस की सुविधा मिल चुकी है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्रों की रनिंग वॉटर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीएमओं को पीएचसी से लिस्ट लेकर कार्यो को वेरीफाई करने के निर्देश दिए ताकि जहां आवश्यक हो वहां रनिंग वाटर का कार्य किया जा सके।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री पटेल, बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES