बीजापुर - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 से 13 मार्च तक महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिला प्रतिनिधित्व आधारित कार्यकम का ओयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 9 मार्च को राज्य स्तर से ऑनलाईन वेबीनार (विडियो कॉन्फ्रेसिंग) के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री माननीय श्री टी. एस. सिंहदेव जी ने जिले की 5 महिला मेटों को योजनांतर्गत उनके योगदान व सहभागिता के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले की महिला मेटों को प्रषस्ति पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री शंकर कुड़ियम ने प्रदान किया।
कलेक्टर श्री राजेष कटारा व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि साहू ने सम्मानित महिला मेटों क्रमषः फूलमती ओयाम, सोनला अनिता, सरिता मिंज, उर्मिला ककेम और सुरेखा कोरसा क…
एक टिप्पणी भेजें