//बुंदेली दर्शन न्यूज़ से तहसील ब्यूरो मनीष लोधी की रिपोर्ट //
आज शाहगढ़ नगर में भोलेनाथ और पार्वती जी का विवाह हुआ संपन्न.
शाहगढ़
सच्चे प्यार की कहानी मशहूर हो गई जब महलों की रानी अघोरी की दीवानी हो गई
सागर जिले के शाहगढ़ नगर में आज बड़ी धूम-धाम से भोलेनाथ और पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ जिसमें आज शाहगढ़ नगर में काली चौराहा से होते हुए सिविल लाइन एव पुलिस चौकी तक भव्य रैली निकालकर भोले शंकर जी की बारात संपन्न हुई जिसमें शाहगढ़ नगर के अंर आसपास के क्षेत्र से लाखों लोग उपस्थित हुए जिसमें लोगों के साथ हजारों महिलाएं भी माता पार्वती के विवाह में उपस्थित रही एवं शाहगढ़ पुलिस की निगरानी रही एवं बारातियों के लिए खीर के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया एवं बड़ी धूमधाम से भोले शंकर और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ
एक टिप्पणी भेजें